आज इस Coronavirus से पूरी दुनिया परेशान हो चुकी हैं चारों तरफ बीमारियां और मौत का आतंक हैं। हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व में Lockdown दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा हैं वही इंसानियत से दूर होते इंसानों के लिए भी ये एक सबक हैं,

ये ज़मीं, आसामान और यहां की खूबसूरती तुम्हारी मिल्कियत नहीं है, ये सिर्फ तुम्हे संभालने के लिए दी गई है तो इसका ख्याल रखो, इसे बर्बाद मत करो वरना अभी तो जान बचाने का एक मौक़ा मिला हैं अगर नहीं सुधरे तो अगली बार तुम्हारे ज़हन में जब ये बात पहुचेगी की तुम, हां तुम इंसानों की मरने वाले हों उससे पहले ही ख़त्म हो जाओगे। इसलिए अपनी ज़िन्दगी को जब तक हो सके अच्छे से जियों और जानवर, पक्षी , जंगलों से भी मोहब्बत करो उन्हें ख़त्म मत होने दो वर्ण जिस तरह डायनासोर का इतिहास पढ़ा जाता है वैसे ह इंसानों का भी होगा और हम लोगों को बुरा नहीं एक बेहतर इतिहास बनाकर मरना हैं।

बस इसी सकारात्मक उम्मीद के साथ की हम coronavirus को आज ही हराएंगे, और अभी कुछ दिन तक घर पर ही रहेंगे।

लेकिन जब ये ख़त्म हो जाएगा तब हम घुम्मकड़ लोग अपने सारे ख़्वाबों की पूरा करेंगे, आज मैं आपसे अपने मन की बात कहना चाहता हूँ।
मैं आज भारत में बसी उन ड्रीम डेस्टिनेशंस के बारे में बताऊंगा जहां मैं अपनी मौत से पहले ज़रूर जाना चाहूंगा, और आपसे रिक्वेस्ट हैं की आप भी अपनी ड्रीम डेस्टिनेशंस के बारे में कमेंट करके ज़रूर बताइये, हम मिलकर उन्हें पूरा करेंगे।

1 – Valley Of Flowers (Uttarakhand)

TravellerBaba-dream-destination-valley-of-flowers.jpg
Dream Destination Valley of Flowers

ये सिर्फ एक जगह ये खवाब है मेरा पिछले कई सालों से जाने की ख़ाहिश है मेरी लेकिन कहते हैं न कि ख्वाब इतनी आसानी से पूरा हो जाए तो वो ख्वाब ही क्या ना जाने कितनी बार मुझे अपने पास बुला चुकी है ये अपनी घाटी।
फूलों की घाटी विश्व संगठन, UNESCO द्वारा सन् 1982 में घोषित विश्व धरोहर स्थल किया गया था।

Best Time To Visit Valley Of Flowers
फूलों की घाटी भ्रमण के लिये July, August व September के महीनों को सर्वोत्तम माना जाता है। सितंबर में ब्रह्मकमल खिलते हैं।

How To Reach
फूलों की घाटी तक पहुँचने के लिए चमोली जिले का अन्तिम बस अड्डा गोविन्दघाट 275 किमी दूर है। जोशीमठ से गोविन्दघाट की दूरी 19 किमी है। यहाँ से प्रवेश स्थल की दूरी लगभग 13 किमी है जहाँ से पर्यटक 3 किमी लम्बी व आधा किमी चौड़ी फूलों की घाटी में घूम सकते हैं।

2 – Lakshadweep

Lakshdweep-Dream-Destinations-Traveller-Baba.jpg
Lakshdweep Dream Destinations Traveller Baba

दूसरी जगह जहां मैं जाना चाहता हूं वो हैं लक्ष्द्वीप, जो कि बहुत खूबसूरत हैं, यहाँ कि फोटोज और वीडियो देख कर मैंने इस जगह जाने का फैसला किया है, मैं यहाँ समुन्दर के किनारे बैठ कर रोज़ सूरज को ढलते और उगते देखना चाहता हूं, वो सुकून कि चाहत हैं जो यहां इस भीड़ में नहीं मिल पाती।
जल्दी ही लक्षद्वीप के बारे में मै एक पूरा आर्टिकल लिखूंगा इसलिए आप अपने www.travellerbaba.com को पढ़ते रहें।

Lakshdweep-beautiful-beech-news.jpg
Lakshdweep-beautiful-beech

लक्षद्वीप, 36 द्वीपों का समूह अपने विदेशी और सूरज-चुंबन वाले समुद्र तटों और हरे भरे लैंडस्केप के लिए जाना जाता है। मलयालम और संस्कृत में लक्षद्वीप का नाम ‘एक लाख द्वीप’ है।

भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र लक्षद्वीप एक द्वीपसमूह है जिसमें 32 द्वीपों के क्षेत्र में 36 द्वीप हैं। यह एक यूनी-जिला संघ राज्य क्षेत्र है और इसमें 12 एटोल, तीन रीफ, पांच जलमग्न बैंक और दस बसे हुए द्वीप हैं। द्वीपों में 32 वर्ग किमी शामिल हैं राजधानी कवरत्ती है और यह यूटी के प्रमुख शहर भी है। सभी द्वीपों को केरल के तटीय शहर कोच्चि से 220 से 440 किमी दूर, पन्ना अरब सागर में स्थित हैं। प्राकृतिक परिदृश्य, रेतीले समुद्र तट, वनस्पतियों और जीवों की बहुतायत और एक जल्दी से जीवन शैली की अनुपस्थिति में लक्षद्वीप की मिस्टिक को बढ़ाती है।

How To Reach –

द्वीप अच्छी तरह से कोच्चि से नियमित उड़ानों से जुड़ा हुआ है। हेलीकॉप्टर हस्तांतरण पूरे साल अगाती से कवारती तक उपलब्ध है।

Best Time To Visit –
अक्टूबर से मार्च तक द्वीपों पर रहने का सबसे अच्छा समय है।

3 – Kashmir Valley

Kashmir-Valley.jpg
Kashmir Valley

वैसे कश्मीर मैं गया हूं लेकिन एक बार कश्मीर को जीने कि चाहत हैं कश्मीर का हर हिस्सा बेइंतेहा खूबसूरत हैं जिसे न को कोई कैमरा कैद कर सकता है ना ही कोई फिल्म इसकी खूबसूरती को बयान कर सकता है इसे बस मन कि आँखों से महसूस किया जा सकता है।

4 – Desert of Jaisalmer (Rajasthan)

Jaisalmer-Desert.jpg
Jaisalmer Desert

सुना है कि यहां की शाम बहुत बेहतरीन मैं यहां रात को रेगिस्तान में बैठ ठंडी हवाओं के बीच ज़िन्दगी का एक अलग ही अनुभव है।

5 – Andaman and Nicobar Islands –

Havelock_Andaman__Nicobar_Islands.jpg
Andaman_&_Nicobar_Islands

ये सच में बहुत खूबसूरत जगह है और सबसे मज़ेदार बात यहां के बीच बहुत ही शानदार है। यहां की खूबसूरती और शांति आपको बांध के रखेगी अगर आप घूमने की कोई प्लानिंग कर रहें है तो यहां जाना सच में जन्नत में घूमने जैसा है।
Andaman and Nicobar Islands , Bay Of Bengal के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है। अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह लगभग 572 छोटे बड़े द्वीपों से मिलकर बना है जिनमें से सिर्फ कुछ ही द्वीपों पर लोग रहते हैं। इसकी राजधानी पोर्ट ब्लेयर है।

 

Load More Related Articles
Load More By Traveller Baba
Load More In Best Place to travel

One Comment

  1. […]    Coronavirus और Lockdown ख़त्म होने के बाद India… […]

Leave a Reply

Check Also

Chirtakoot Reverie – A Trip to Serenity, Journey to the land of monsoon bliss

Blog By – Sushmita Pandey Dark hills scattered all across the land of fantastical tr…